Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsIrrigation Department Announces 7-Meter Wide Bridge on Nawabganj Dahiyawan Road After Protests
अब सात मीटर सड़क पर बनेगा सात मीटर ही चौड़ा पुल

अब सात मीटर सड़क पर बनेगा सात मीटर ही चौड़ा पुल

संक्षेप: Gangapar News - नवाबगंज। तीन महीने के लंबे जद्दोजहद के बाद सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अफसरों ने नवाबगंज

Sat, 19 July 2025 04:06 PMNewswrap हिन्दुस्तान, गंगापार
share Share
Follow Us on

तीन महीने के लंबे जद्दोजहद के बाद सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अफसरों ने नवाबगंज दहियावां मार्ग की सात मीटर सड़क पर सात मीटर चौड़ा पुल बनाने का एलान कर ही किया। यह जानकारी होने पर क्षेत्रीय लोगों ने समर्थकों संग आंदोलन करने वाले युवा विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र को सराहा। बता दें कि युवा विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र ने राहगीरों, समर्थकों के साथ इलाहाबाद रजबहा स्थित सेरावां के पुल के चौड़ीकरण की मांग करते हुए सिंचाई विभाग, कमिश्नर और डीएम के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा था। बताया कि नवाबगंज दहियावां संपर्क मार्ग पर सेरावां पुल का निर्माण सिंचाई विभाग द्वारा साढ़े पांच मीटर प्रस्तावित था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जबकि सड़क की चौड़ाई 7 मीटर से अधिक है लेकिन बनने वाले पुल की चौड़ाई केवल 5.5 मीटर ही प्रस्तावित किया गया था। जिसके बनने का कोई मतलब न होता। पुल की चौड़ाई बढ़ाने के लिए मैं कई बार अफसरों से मिला। 17 जुलाई को सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा लिखित रूप से जानकारी दी गई कि सेरावां पुल की चौड़ाई 5.500 मीटर से बढ़ाकर सात मीटर कर दिया गया है।