
अब सात मीटर सड़क पर बनेगा सात मीटर ही चौड़ा पुल
संक्षेप: Gangapar News - नवाबगंज। तीन महीने के लंबे जद्दोजहद के बाद सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अफसरों ने नवाबगंज
तीन महीने के लंबे जद्दोजहद के बाद सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अफसरों ने नवाबगंज दहियावां मार्ग की सात मीटर सड़क पर सात मीटर चौड़ा पुल बनाने का एलान कर ही किया। यह जानकारी होने पर क्षेत्रीय लोगों ने समर्थकों संग आंदोलन करने वाले युवा विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र को सराहा। बता दें कि युवा विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र ने राहगीरों, समर्थकों के साथ इलाहाबाद रजबहा स्थित सेरावां के पुल के चौड़ीकरण की मांग करते हुए सिंचाई विभाग, कमिश्नर और डीएम के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा था। बताया कि नवाबगंज दहियावां संपर्क मार्ग पर सेरावां पुल का निर्माण सिंचाई विभाग द्वारा साढ़े पांच मीटर प्रस्तावित था।

जबकि सड़क की चौड़ाई 7 मीटर से अधिक है लेकिन बनने वाले पुल की चौड़ाई केवल 5.5 मीटर ही प्रस्तावित किया गया था। जिसके बनने का कोई मतलब न होता। पुल की चौड़ाई बढ़ाने के लिए मैं कई बार अफसरों से मिला। 17 जुलाई को सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा लिखित रूप से जानकारी दी गई कि सेरावां पुल की चौड़ाई 5.500 मीटर से बढ़ाकर सात मीटर कर दिया गया है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




