ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारबीस किलो गांजा संग अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, तीन फरार

बीस किलो गांजा संग अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, तीन फरार

एसओजी यमुनापार और नवाबगंज पुलिस टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस टीम ने नेश्नल हाईवे पर घेराबंदी कर दो लग्जरी गाड़ियों में 20 किलो गांजा संग दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक युवक दस हजार...

बीस किलो गांजा संग अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, तीन फरार
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारMon, 24 Aug 2020 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

एसओजी यमुनापार और नवाबगंज पुलिस टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस टीम ने नेश्नल हाईवे पर घेराबंदी कर दो लग्जरी गाड़ियों में 20 किलो गांजा संग दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक युवक दस हजार का इनामिया बताया जा रहा है। धरपकड़ में तीन आरोपी फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

नवाबगंज पुलिस ने बताया कि एसएपी के आदेश पर एसपी यमुनापार, एसपी गंगापार के निर्देश पर एएसपी सोरांव द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान कें दौरान एसओजी प्रभारी वृंदावन यमुनापार को सूचना मिली कि अंतर्राजीय गांजा तस्कर नवाबगंज थाना की ओर जा रहे हैं। सूचना पाकर इंस्पेक्टर नवाबगंज सुरेश सिंह व चौकी प्रभारी अजय श्रृंग्वेरपुर सिंह अपनी टीम के साथ हंडिया-कोखराज नेश्नल हाईवे पर घेरा बंदी किया। इस बीच एसओजी यमुनापार टीम भी आ गई थी। मुखबिर द्वारा मिली सूचना अनुसार पुलिस टीम ने हाईवे के लिंक मार्ग पर दो लग्जरी गाड़ियों को रोका तो उस पर सवार आरोपी भागने लगे। पुलिस टीम ने खदेड़ कर दीपू सिंह उर्फ दीपक सिंह निवासी बदरा थाना भालूमांडा जनपद अनूपपुर मध्य प्रदेश व सुधीर कुमार सिंह निवासी पूरब गांव थाना अंतू प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। उसके तीन अन्य साथी भागने में सफल हो गए। गिरफ्तार दीपू सिंह दस हजार का इनामिया है। पकड़ी गई लग्जरी गाड़ियों में पुलिस टीम ने तलाशी कर 20 किलो गांजा, 13 अद्द देशी बम बरामद किया है। पुलिस ने आरोपितों की जामा तलाशी में 6 एंड्राएड और तीन कीपैड मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें