बादशाहपुर की टीम ने सुजानगंज को हराया
Gangapar News - उग्रसेनपुर में आयोजित अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे लीग मैच में बीएडी क्रिकेट क्लब सुजानगंज जौनपुर ने 158 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में, सार्वजानिक पीजी कॉलेज बादशाहपुर जौनपुर की टीम ने आशीष...

वरुणा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। उग्रसेनपुर के जिला पंचायत इंटर कॉलेज के खेल मैदान में उग्रसेनपुर क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे लीग मैच में सोमवार को बीएडी क्रिकेट क्लब सुजानगंज जौनपुर बनाम सार्वजानिक पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज बादशाहपुर जौनपुर के मध्य टॉस हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुये निर्धारित 20 ओवर में सिंपू सिंह(17गेंद37) रन की बदौलत 158 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सार्वजानिक पीजी कॉलेज बादशाहपुर जौनपुर की टीम के आशीष पाठक की विस्फोटक बल्लेबाजी ( 48 गेंद 92रन) की बदौलत विजय रही।
कार्यक्रम के संयोजक अजीत पांडेय, चंद्रप्रकाश यादव, कॉमेंटेटर दारा पांडेय, वसीम अख्तर, समाजवादी नेता राजकुमार यादव, दिलीप पाठक अंपायर, रतन यादव, हरिओम यादव, अजीत यादव, विनय दुबे आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।