ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारभाजपाइयों पर कार्रवाई करने पर इंस्पेक्टर मांडा लाइन हाजिर

भाजपाइयों पर कार्रवाई करने पर इंस्पेक्टर मांडा लाइन हाजिर

भाजपा मंडल अध्यक्ष को इंस्पेक्टर मांडा द्वारा दी गई चेतावनी के बाद इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया। इंस्पेक्टर मांडा के लाइन हाजिर होने से भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त...

भाजपाइयों पर कार्रवाई करने पर इंस्पेक्टर मांडा लाइन हाजिर
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारThu, 09 Aug 2018 07:22 PM
ऐप पर पढ़ें

भाजपा मंडल अध्यक्ष को इंस्पेक्टर मांडा द्वारा दी गई चेतावनी के बाद इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया। इंस्पेक्टर मांडा के लाइन हाजिर होने से भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। शनिवार को मांडा थाने के समाधान दिवस पर बेदौली गांव निवासी भाजपा मंडल अध्यक्ष मांडा जीतनारायण श्रीवास्तव और प्रधान बेदौली पक्ष के लोगों के मध्य थाने में तहसीलदार मेजा के सामने वाद विवाद हुआ था। वाद विवाद के बाद एक तरफ से मंडल अध्यक्ष जीतनारायण तथा दूसरे पक्ष से दो लोगों का पुलिस ने शातिभंग में चालान किया था। चालान के बाद चार घंटे तक मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने धरना दिया था और नारेबाजी की थी। धरने के बाद जब जिले से कोई पदाधिकारी नहीं आया तो मंडल अध्यक्ष अपने कुछ समर्थकों के साथ शनिवार देर रात इंस्पेक्टर मांडा संजय कुमार द्विवेदी से वार्ता करने थाने में गये थे। इंस्पेक्टर ने मंडल अध्यक्ष जीतनारायण को कई लोगों के सामने चेतावनी दी थी कि आप भाजपा को बदनाम करने के लिए जितने काम कर रहे हैं सभी का मैं कुछ ही दिनों में जनता के मध्य खुलासा करूंगा। मंडल अध्यक्ष ने जिले के अधिकारियों से मुलाकात कर पूरे मामले में इंस्पेक्टर मांडा को हटाने की मांग की। इसकी जांच सीओ मेजा उमेश शर्मा को सौंपी गई। जांच के बाद इंस्पेक्टर मांडा संजय कुमार द्विवेदी को बुधवार रात लाइन हाजिर कर दिया गया। उनके स्थान पर सिविल लाइंस थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक भारत कुमार को मांडा थाने का नया इंस्पेक्टर बनाया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें