ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारमासूम को ट्रैक्टर से कुचल जिंदा बालू में दफनाया केस दर्ज। घूरपुर। हिन्दुस्तान संवाद ासवार गांव में शुक्रवार की देर रात एक मासूम को

मासूम को ट्रैक्टर से कुचल जिंदा बालू में दफनाया केस दर्ज। घूरपुर। हिन्दुस्तान संवाद ासवार गांव में शुक्रवार की देर रात एक मासूम को

बसवार गांव में शुक्रवार रात एक मासूम को पीटकर ट्रैक्टर से कुचलने के बाद आरोपियों ने बालू में दफना दिया। मासूम के साथ गए दूसरे बच्चे ने मामले की जानकारी मासूम के परिजनों को दी तो हड़कंप मच गया। मौके पर...

मासूम को ट्रैक्टर से कुचल जिंदा बालू में दफनाया
केस दर्ज।
घूरपुर। हिन्दुस्तान संवाद
ासवार गांव में शुक्रवार की देर रात एक मासूम को
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारSun, 18 Nov 2018 12:04 AM
ऐप पर पढ़ें

बसवार गांव में शुक्रवार रात एक मासूम को पीटकर ट्रैक्टर से कुचलने के बाद आरोपियों ने बालू में दफना दिया। मासूम के साथ गए दूसरे बच्चे ने मामले की जानकारी मासूम के परिजनों को दी तो हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा तो वहां कुछ लोग एक कार से मासूम को शव को छिपाने के लिए वहां खड़े थे। परिजनों को आते देख कार सवार लोग वहां से भाग निकले। परिजनों ने आस पास देखा तो बालू के बाहर मासूम का हाथ निकला दिखाई दे रहा था। लोगों ने उसे बालू से निकाला और उसे अस्पताल ले गए तो जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने घूरपुर थाने पहुंचकर मामले में आठ लोगों को नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

घूरपुर थाना क्षेत्र के बसवार गांव निवासी अरविंद निषाद उर्फ मक्खन का दस वर्षीय मासूम बेटा समीर पड़ोस के मासूम टिंकू आठ के साथ शुक्रवार की शाम लगभग 6:30 बजे यमुना घाट की ओर शौच के लिए गया हुआ था। इसी बीच गांव का गोकुल पुत्र रामाबाबू निषाद तेजी से ट्रैक्टर लेकर धूल उड़ाते हुए आ गया। इससे मासूम समीर ने चालक गोकुल को धीरे चलने की नसीहत दी तो गोकुल ट्रैक्टर रोककर नीचे उतरा और उसे मारने पीटने लगा। तब तक ट्रैक्टर मालिक अभिषेक यादव मौके पर पहुंच गया तो दोनों उसे मारपीट कर बेदम कर दिए। आरोप है कि बेदम मासूम के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाकर उसे बालू में जिंदा दफना दिया गया। इधर जब देर रात तक मासूम समीर घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हुए और उसे तलाश करते हुए घाट की ओर गए तो एक होंडा सिटी कार से सवार आधा दर्जन लोग बालू में दफनाए समीर को ले जाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन परिजनो की आने की आहट सुनकर सवार लोग वहां से भाग निकले। परिजन जा घाट पर पहुंचे और टॉर्च की रोशनी से बालू में देखने लगे तो बालू के ढेर के नीचे समीर का हाथ दिखाई दिया। परिजन आनन फानन में उसे बालू के नीचे से निकालकर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम के परिजनों ने मामले में गांव के ही ट्रैक्टर चालक गोकुल, ट्रैक्टर मालिक अभिषेक, कल्लू यादव, मुकेश यादव, धर्मराज यादव, कमलेश यादव, करण सिंह, राजू सिंह सहित तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाते हुए घूरपुर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने उपरोक्त आरोपितों के खिलाफ हत्या समेत कई संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

कोट--

मासूम को जिस तरह से जिंदा बालू में दफनाया गया वह जघन्य अपराध की श्रेणी में आता है। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जायेगा। दीपेंद्रनाथ चौधरी, एसपी यमुनापार

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें