ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारखसरे की चपेट में आने से मासूम की गई जान, एक नाजुक

खसरे की चपेट में आने से मासूम की गई जान, एक नाजुक

घूरपुर के बबोंगी गांव में कई दिनों से बीमार एक मासूम ने रविवार को दम तोड़...

खसरे की चपेट में आने से मासूम की गई जान, एक नाजुक
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारMon, 15 Oct 2018 12:55 AM
ऐप पर पढ़ें

बोंगी गांव में कई दिनों से बीमार एक मासूम ने रविवार को दम तोड़ दिया। मृतक का एक और भाई बीमार है।

घूरपुर के बबोंगी गांव निवासी नरेश कुमार का तीन वर्षीय बेटा कई दिनों से बीमार चल रहा था। इलाज कराने पर पता चला कि उसे खसरे की बीमारी है। परिजन इलाज करवा रहे थे, लेकिन सत्यम की तबीयर में कोई सुधार नहीं हुआ। रविवार को उसने दम तोड़ दिया। सत्यम की मौत के बाद परिजनों का हाल बेहाल है। वहीं, नरेश के भाई गोरेलाल के एक वर्ष का मासूम बेटा भी खसरे की चपेट में है। ग्रामीणों ने बताया कि इसी तरह गांव के कई और बच्चे हैं जो बीमार है। लोगों ने बताया कि गांव के कई बच्चों को खसरे का टीका नहीं लगाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें