Increasing Dog Bite Incidents Average of 10 Patients Daily at Manda CHC ठंड में कुत्तों का हमला बढ़ा, मांडा में औसतन रोज आ रहे दस मरीज, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsIncreasing Dog Bite Incidents Average of 10 Patients Daily at Manda CHC

ठंड में कुत्तों का हमला बढ़ा, मांडा में औसतन रोज आ रहे दस मरीज

Gangapar News - मांडा। मांडा सीएचसी में कुत्तों से घायल औसत दस मरीज प्रतिदिन दवा व इंजेक्शन के

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 30 Dec 2024 10:53 PM
share Share
Follow Us on
ठंड में कुत्तों का हमला बढ़ा, मांडा में औसतन रोज आ रहे दस मरीज

मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। मांडा सीएचसी में कुत्तों से घायल औसत दस मरीज प्रतिदिन दवा व इंजेक्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इसके अलावा सर्दी, खांसी व बुखार के मरीजों की भरमार है। कुत्तों के काटने के बाद लगने वाले इंजेक्शन फिलहाल मांडा सीएचसी में पर्याप्त हैं।

सोमवार सुबह ओपीडी खोले जाने के समय तीन मरीज कुत्ते से घायल और दो मरीज सर्दी, खांसी व बुखार के सीएचसी पहुँच गये थे। सीएचसी के अभिलेखों के अनुसार 23 दिसंबर को 16, 24 दिसम्बर को दस, 25 व 26 दिसंबर को नौ, 27 दिसम्बर को 13, 28 दिसंबर को नौ तथा तीस दिसम्बर को 12 मरीज कुत्तों से घायल होकर सीएचसी पहुंचे। इसके अलावा सर्दी, खांसी व बुखार के मरीजों की सीएचसी में भरमार है।

सीएचसी अधीक्षक डाक्टर अजीत सिंह ने जानकारी दी की मनुष्यों के शरीर पर लदे कपड़ों, ठंड से भूखे प्यासे कुत्तों द्वारा घायल किये जा रहे हैं। औसत दस मरीज कुत्तों से घायल होकर प्रतिदिन सीएचसी आ रहे हैं। सर्दी, खांसी और बुखार के मरीज भी सीएचसी में पहुंच रहे हैं। सोमवार को कुल 193 मरीज सीएचसी के तीन ओपीडी में देखे गये। अधीक्षक ने ठंड व शीतलहर बढ़ने के साथ ही बीपी व मधुमेह के मरीजों को खास एहतियात बरतने और दवा ब्रेक न करने की सलाह दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।