ऊलेन कपड़ों की मांग बढ़ी, स्टाक खत्म
Gangapar News - कोरांव में पिछले कुछ दिनों से बढ़ती ठंड के कारण गर्म कपड़ों की मांग में तेजी आई है। स्वेटर, कोट और जैकेट की बिक्री बढ़ गई है। कई दुकानों में इनर का स्टॉक लगभग खत्म हो गया है और जो बचा है वह उच्च...

कोरांव/गिरगोंठा /हिन्दुस्तान संवाद। पिछले तीन चार दिनों से ठंड बढ़ने के कारण बाजारों की कपड़ों की उन दुकानों में गर्मी के कपड़ों की मांग बढ़ गई है। स्वेटर, कोट जैकेट और अन्य ऊलेन कपड़ों की मांग बढ़ी है। कई दुकानों में इनर लगभग खत्म हो गए हैं। जिनके पास कुछ बचे भी हैं वह दूने दामों पर बेच रहे हैं।
कोरांव के गोविंद नगर में रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाने वाले राज कलेक्शन के मालिक धीरज केसरी के अनुसार उन्होंने ठंड को देखते हुए पिछले दिनों काफी मात्रा में इनर और ऊलेन के कपड़ों की स्टाक बनाया था जो दो-तीन दिनों की ठंड में ही बिक गया। दस्ताने, ऊनी मोजे और सिर पर पहनने वाली ऊनी टोपियों की भी मांग बढ़ी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।