सीएचसी रामनगर में 54 लोगों ने कराई जांच
Gangapar News - उरुवा,हिन्दुस्तान संवाद। इन दिनों सर्दी का प्रकोप बढ़ा तो जुकाम से बुखार और डायरिया के

इन दिनों सर्दी का प्रकोप बढ़ा तो जुकाम से बुखार और डायरिया के पीड़ितों के साथ हृदय रोग के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। शुक्रवार को अस्पताल में इलाज कराने वालों की संख्या दो सौ के पार रही। जिसमें बुखार के मरीजों की संख्या ज्यादा रही। सीएचसी रामनगर के अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश ने बताया कि अस्पताल में एक्सरे, खून जांच, बीपी शुगर की जांच और दवा उपलब्ध है। अस्पताल के एलटी नीरज द्विवेदी और प्रोग्राम की एलटी रेनू सिंह ने बताया कि लैब में हीमोग्लोबिन, आरबीएस, टीएलसी, डीएलसी, एबीओ, एचआईवी, एचबीएस एजी, विडाल एवं विडीआरएल, यूरिन, डेंगू और बलगम की जांच होती है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सुबह से शाम तक 54 लोगों की जांच की गई। जिसमें 52 लोगों की खून जांच तथा 2 लोगों के पेशाब की जांच हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।