Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsIncrease in Patients at CHC Koraon 40 New Dog Bite Cases and Rising Cold Symptoms
40 लोगों ने एक दिन में लगवाया ऐंटी रैबीज इंजेक्शन
Gangapar News - कोरांव के सीएचसी में सोमवार को 235 मरीजों की ओपीडी हुई। सुबह नौ बजे से पहले 38 मरीज पहुंचे, लेकिन 11 बजे के बाद संख्या बढ़ गई। सर्दी बढ़ने पर कुत्ते काटने के 40 नए मरीज और 38 पुराने मरीज इंजेक्शन...
Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 30 Dec 2024 10:53 PM

कोरांव हिन्दुस्तान संवाद। सीएचसी कोरांव मे सोमवार को 235 मरीजों की ओपीडी हुई जिसमें सुबह नौ बजे के पहले लगभग 38 मरीज पहुंच गए थे, लेकिन लगभग 11 बजे से संख्या बढ़ती गई।
आश्चर्य की बात तो यह रही की सर्दी बढ़ते ही सोमवार को कुत्ते काटने के लगभग 40 नए मरीज तथा 38 पुराने मरीज इंजेक्शन लगवाने पहुंचे। इसके अलावा अधिकांश सर्दी जुकाम बुखार और खुजली के मरीज आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।