सैकड़ों घरों में खतरे के बीच पहुंच रही बिजली
Gangapar News - नगर पंचायत शंकरगढ़ के लाला का पुरवा में विद्युतीकरण अधूरा है। 440 वोल्ट की लाइन का विस्तार नहीं होने से सैकड़ों परिवार असुरक्षित तरीके से बिजली ले रहे हैं। लोगों ने बिजली विभाग से जल्द कार्रवाई की...

शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत शंकरगढ़ के लाला का पुरवा का विद्युतीकरण आधा अधूरा ही हुआ है। मोहल्ले के बस्ती के भीतर तक विद्युत लाइन न पहुंचने से सैकड़ों परिवार मजबूरन अपने घरों तक बिजली पहुंचाने के लिए असुरक्षित इंतज़ाम का सहारा ले रहे हैं। वार्ड के सभासद अतुल कुमार यादव व अन्य लोगों ने बताया कि यहां 1100 वोल्ट की लाइन का तो विद्युतीकरण किया गया है, लेकिन 440 वोल्ट की लाइन का विस्तार अभी तक नहीं हो पाया है। इस कारण अधिकांश घरों तक बिजली काफी दूर स्थित ट्रांसफॉर्मर से खींची गई तारों के सहारे पहुंचाई जा रही है।
हालात यह हैं कि बल्ली के सहारे निजी तार दौड़ाकर लोग अपने-अपने घरों तक बिजली पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस व्यवस्था से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बरसात और तेज हवा के समय पर तो बिजली कटने और तार टूटने की घटनाएं आम हो जाती हैं, जिससे बस्तीवासियों की जान पर संकट बना रहता है। मोहल्ले के लोगों ने बिजली विभाग से जल्द से जल्द 440 वोल्ट की लाइन का विस्तार कर विधिवत विद्युतीकरण करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




