चुनावी रंजिश में मारपीट की घटनाएं बढ़ी
कोविड-19 का कहर जैसे-जैसे व्यापक रूप लेता जा रहा है वैसे-वैसे नवाबगंज थाना क्षेत्र में मारपीट की घटनाएं बढ़ती जा रही है। तीन-चार दिन के बीच मारपीट...

कोविड-19 का कहर जैसे-जैसे व्यापक रूप लेता जा रहा है वैसे-वैसे नवाबगंज थाना क्षेत्र में मारपीट की घटनाएं बढ़ती जा रही है। तीन-चार दिन के बीच मारपीट की घटनाएं चुनावी रंजिश में हुई है जिसमें करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। जबकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना में अभी 5 दिन शेष है।
लोगों का कहना है कि जब अभी यह हाल है तो हार-जीत के परिणाम के बाद कई गांव में मारपीट की घटनाएं बढ़ सकती है। लोग अभी से ही बदला लेने की भावना से टहल रहे हैं बस मौके की तलाश में हैं। ताजा उदाहरण के लिए 2 दिन पहले कछार क्षेत्र को ही ले लें तो दो पक्षों में मारपीट हुई एक पक्ष से 7 लोग तो दूसरे पक्ष से 4 लोग घायल हुए कुल मिलाकर एक ही गांव में 11 लोग घायल हुए हैं। इसी तरह से अन्य गांव में आए दिन मारपीट होना आम बात है कुछ मामले नवाबगंज थाना तक पहुंच पाते हैं कुछ गांव में ही समझा-बुझाकर शांत करा दिया जाता है।
