ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारशिक्षक संकुल की बैठक में बीईओ ने शिक्षकों को किया

शिक्षक संकुल की बैठक में बीईओ ने शिक्षकों को किया

मिशन प्रेरणा कार्यक्रम की लक्ष्य प्राप्ति एवं सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से गुरुवार को विकास खंड बहरिया के संकुल हसननपुर कोरारी स्थित प्रा.वि....

शिक्षक संकुल की बैठक में बीईओ ने शिक्षकों को किया
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारFri, 26 Feb 2021 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें

मिशन प्रेरणा कार्यक्रम की लक्ष्य प्राप्ति एवं सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से गुरुवार को विकास खंड बहरिया के संकुल हसननपुर कोरारी स्थित प्रा.वि. खेवराजपुर में शिक्षक संकुल मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी बहरिया हरिश्चंद्र गिरी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

प्रा.वि. खेवराजपुर के प्रधानाध्यापक राजकरन यादव ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। बीईओ के द्वारा मिशन प्रेरणा से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी उपस्थित लोगों को दिया। प्राथमिक विद्यालयों के खुलने से पहले विद्यालयों की स्वच्छता, कोविड-19 पर तैयारी, प्रेरणा ज्ञानोत्सव व चौपाल लगाए जाने समेत सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया। इस मौके पर शिक्षक रविंद्र सिंह, राज कुमार गिरि, शिक्षक संकुल रवि द्विवेदी, सुरेश गिरि, भागीरथी पाल, नरेद्र सिंह, अमर सिंह राठौर राठौर, संजय सिंह, इंदु देवी, संध्या श्रीवास्तव, रमेश पांडे, धर्मशीला, अर्चना साहू, साधना यादव, कमलेश यादव, रुचि तिवारी, रामशरण आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें