ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारहाटा समेत आधा दर्जन गांवों में तीन दिन अंधेरा

हाटा समेत आधा दर्जन गांवों में तीन दिन अंधेरा

तीन दिन पहले आंधी के और तेज हवा के चलते गांव के सारे विद्युत तार टूट गये। अभी तक तार ठीक न होने से गांव में अंधेरा व्याप्त है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। हाटा विद्युत...

हाटा समेत आधा दर्जन गांवों में तीन दिन अंधेरा
Center,AllahabadFri, 02 Jun 2017 01:27 AM
ऐप पर पढ़ें

तीन दिन पहले आंधी के और तेज हवा के चलते गांव के सारे विद्युत तार टूट गये। अभी तक तार ठीक न होने से गांव में अंधेरा व्याप्त है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। हाटा विद्युत उपकेन्द्र से संबंधित शिवपुर मझिगवां गांव के सारे जर्जर तार तीन दिन पहले आई आंधी में टूटकर जमीन पर गिर गये थे। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों को घटना की जानकारी भी दी, लेकिन कोई भी कर्मचारी जर्जर तार ठीक करने नहीं गया, जिसके चलते पिछले तीन दिनों से उमस भरी भीषण गर्मी में गांव में अंधकार छाया हुआ है। गांव के तमाम लोगों ने बताया कि गांव में लगे सभी विद्युत तार बेहद जर्जर है, जिसके चलते हल्का हवा का झोंका आने पर भी तार टूटकर जमीन पर गिर जाते हैं और बिजली बाधित हो जाती है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से गांव के विद्युत खम्भों में लगे विद्युत तार अविलम्ब ठीक कराने और जर्जर तारों के नवीनीकरण की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें