टोंस नदी से निकाली जा रही अवैध बालू, प्रशासन मौन
Gangapar News - पालपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। खनन ठेकेदारों द्वारा खीरी थाना क्षेत्र में बह रही टोंस नदी के

खनन ठेकेदारों द्वारा खीरी थाना क्षेत्र में बह रही टोंस नदी के विभिन्न घाटों कोटर, रेंगा, पिपरहटा, धंधुआ, पिपरांव, खरका, गड़ेरिया आदि घाटों पर नाव द्वारा अवैध बालू निकासी का काम दिन-रात बराबर किया जा रहा है। वहीं स्थानीय खीरी पुलिस और खनन विभाग मूक दर्शक बना हुआ है। बालू निकासी करवाने वाले बालू माफिया में प्रशासनिक डर तनिक भी दिखाई नहीं दे रहा है। ठेकेदार दर्जन भर ट्रैक्टर लेकर टोंस के किनारे दिन रात डटे रहते हैं और नदी के किनारे से लेकर बीच नदी तक से बालू निकासी का काम बराबर करवा रहे हैं। जिसके चलते न केवल नदी गहरी होती जा रही है बल्कि शासन के राजस्व को भारी नुकसान भी हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।