तालाबों की नवैयत बदल करवा रहे निर्माण
Gangapar News - तालाबों की नवैयत को बदल करवा रहे निर्माण मेजा। तहसील क्षेत्र के सिकटी सहित विभिन्न गांवों में स्थित तालाबों को पाटकर सरकारी कार्य कराए जा रहे हैं, दिल
तहसील क्षेत्र के सिकटी सहित विभिन्न गांवों में स्थित तालाबों को पाटकर सरकारी कार्य कराए जा रहे हैं। गांवों में सरकारी जमीन उपलब्ध न होने की दशा में प्रधान कूड़ा घर सहित अन्य सरकारी भवनों को धड़ल्ले से बनवा रहे हैं, तालाबों पर हो रहे अवैध निर्माण पर खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबधित अधिकारी पूरी तरह मौन साधे हुए हैं। सर्वेक्षण के तौर पर देखा जाए तो उरूवा व मेजा विकास खंड के अधिकांश सरकारी तालाबों को पाट कर सरकारी पैसे से आवास, इंटर लांकिग सड़क बनाया जा चुका है, जिससे तालाबों का अस्तित्व समाप्त होने के कगार पर पहुंच चुका है। एक तरह लोगों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए उरूवा के समहन की दलित बस्ती सहित अन्य को खाली करवानें का आदेश दे रखा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।