Illegal Construction Demolished in Barha Kala Village with Police Presence बरहाकला में गरजा बुलडोजर, अवैध मकान को प्रशासन ने ढहाया, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsIllegal Construction Demolished in Barha Kala Village with Police Presence

बरहाकला में गरजा बुलडोजर, अवैध मकान को प्रशासन ने ढहाया

Gangapar News - मांडा। लंबे जद्दोजहद के बाद तहसील प्रशासन और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में बरहा कला

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 30 April 2025 04:07 PM
share Share
Follow Us on
बरहाकला में गरजा बुलडोजर, अवैध मकान को प्रशासन ने ढहाया

लंबे जद्दोजहद के बाद तहसील प्रशासन और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में बरहा कला ग्राम पंचायत के सरकारी भूखंड पर बना अवैध निर्माण बुलडोजर से ढहाया गया। इस दौरान गाँव के तमाम लोग मौजूद रहे। मांडा क्षेत्र के बरहाकला ग्राम पंचायत की प्रधान प्रीती यादव ने तहसील व जिले के अधिकारियों से शिकायत की थी कि बरहा कला ग्राम पंचायत की जिस जमीन पर आंगनबाड़ी केंद्र प्रस्तावित है, उस जमीन पर कुछ भूमाफियाओं ने अवैध कब्जा कर रखा है। ग्राम पंचायत ने उक्त भूखंड खाली कराने के लिए लंबी पैरवी की। बुधवार को तहसीलदार मेजा आकांक्षा मिश्रा के नेतृत्व में तहसील से गठित टीम, बुलडोजर व मांडा थाने व दिघिया चौकी की पुलिस के साथ चौकी इंचार्ज दिघिया विक्की गुप्ता बरहा कला गांव पहुंचे।

अधिकारियों ने बुलडोजर से अवैध निर्माण को जमींदोज कर कब्जा की गई जमीन पर बने मकान को ढहाया। खाली कराये गये उक्त ज़मीन पर ग्राम पंचायत बरहा कलां द्वारा प्रस्तावित आंगनबाड़ी केंद्र का भवन निर्माण होगा। प्रधान प्रतिनिधि राजेश्वर यादव ने आरोप लगाया कि कब्जा करने वाले भूमाफिया उनको फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने और जान से मरवा देने की धमकी दे रहे हैं। ग्राम पंचायत की अन्य कुछ भूखंड पर भी भूमाफिया कब्जा किये हुए हैं। अवैध कब्जा हटवाने के लिए ग्राम प्रधान ने तहसीलदार मेजा आकांक्षा मिश्रा, हल्का लेखपाल धवल पाण्डेय व चौकी इंचार्ज दिघिया विक्की गुप्ता तथा सभी पुलिस कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।