ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारइफ्तार की व्यवस्था नेक कार्य, बरसती है रहमत

इफ्तार की व्यवस्था नेक कार्य, बरसती है रहमत

रमजान का महीना बहुत ही पाक और मुक़द्दस होता है। इस माह में रोजा रखने वालों का गुनाह ईश्वर माफ करता है। रोजा रखना इबादत का काम है। कहा, रोजेदारों को इफ्तार करानेवालों पर रहमत बरसती...

इफ्तार की व्यवस्था नेक कार्य, बरसती है रहमत
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारSat, 18 May 2019 06:34 PM
ऐप पर पढ़ें

रमजान का महीना बहुत ही पाक और मुक़द्दस होता है। इस माह में रोजा रखने वालों का गुनाह ईश्वर माफ करता है। रोजा रखना इबादत का काम है। कहा, रोजेदारों को इफ्तार करानेवालों पर रहमत बरसती है।

इसी तरह की रहमत पाने का रास्ता इफ्तार किट का वितरण भी है। ये बातें क्षेत्र के सलमापुर गांव में ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित इफ्तार किट वितरण समारोह को संबोधित करते हुए डा.सिराजुद्दीन ने कही। फाउंडेशन के स्थानीय प्रमुख नोमान अहमद ने बताया कि एक किट में चावल, आटा, खजूर, चायपत्ती, रिफाइंड, चना, बेसन, रूह आफजा, नमक, मटर, सेवई आदि दिया गया। बताया कि यह वंचित तबको के लिये निःशुल्क सहायतार्थ है। गांव के सौ पात्रों को यह किट दिया गया। मौके पर डा.ज़फर, अब्दुल अहद, शमा, इमरान आमिर, मो.कामिल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें