इफको रिक्रिएशन क्लब ने बच्चों को किया पुरस्कृत
इफको रिक्रिएशन क्लब की ओर से बाल दिवस और क्रिसमस पर आयोजित की गईं विभिन्न

इफको रिक्रिएशन क्लब की ओर से बाल दिवस और क्रिसमस पर आयोजित की गईं विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी बच्चों को रविवार को पुरस्कृत किया। पुरस्कार वितरण के बाद क्लब के सचिव अनिल यादव ने कहा कि ये बच्चे देश के भविष्य हैं। इनका सर्वांगीण विकास हमारा प्रथम दायित्व है। समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों का मनोबल को बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें अपना लक्ष्य निर्धारित करने में सहायता मिलती है।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के चार समूहों में कक्षा नर्सरी से दो तक व तीन से लेकर पांच तक, 6 से लेकर 8 तक व कक्षा 9 से लेकर 12 तक के बच्चों की प्रतियोगिताएं कराई गईं थी। जिसमें प्रथम समूह में अभ्यांशु राज, प्रत्यूष यादव, बुशरा फातिमा, अनन्या यादव, अनुष्का सरकर, अरुण मिश्रा, रितिका कपूर, वहीं द्वितीय समूह में सृजन पांडेय, दिव्यांशी यादव, अनुशी कुशवाहा, इशान देव, पारव दुबे, आईजा फातिमा, अंश यादव, अनुष्का यादव रहे। तृतीय समूह में अनुष्का यादव, पंखुड़ी श्रीवास्तव, वंशिका शुक्ला, पूर्णिमा विश्वकर्मा, ओजस्वी गुप्ता, वृद्धि टंडन व चतुर्थ समूह में आयुष यादव, प्रिया राज, कौस्तुभ, मनस्वी, स्मृति ने प्रथम द्वितीय तृतीय व सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए। बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए इफको परिवार सामुदायिक केंद्र में मौजूद रहा।
