Husband Searches for Missing Wife in Ujjain After 40 Days खंडवा से लापता पत्नी को तलाशते घूरपुर पहुंचा पति, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsHusband Searches for Missing Wife in Ujjain After 40 Days

खंडवा से लापता पत्नी को तलाशते घूरपुर पहुंचा पति

Gangapar News - चालीस दिन बाद भी नहीं लग सका कोई सुराग घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अगस्त माह में

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 13 Sep 2025 04:21 PM
share Share
Follow Us on
खंडवा से लापता पत्नी को तलाशते घूरपुर पहुंचा पति

अगस्त माह में घर से अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर उज्जैन के महाकालेश्वर और खंडवा के ओंकारेश्वर, ममलेश्वर धाम से रहस्यमय तरीके से लापता पत्नी की तलाश करते पति शुक्रवार को घूरपुर क्षेत्र पहुंचा। चालीस दिन बीत जाने के बाद पत्नी की कोई खबर न मिलने से पति और उसके बच्चे परेशान हैं। प्रयागराज जनपद के बहरिया थाना क्षेत्र के बाबूगंज गांव निवासी वीरेंद्र सोनी अपनी पत्नी 44 वर्षीय सरिता सोनी और दो बच्चों को लेकर 31 जुलाई को अपनी निजी कार से उज्जैन स्थित महाकालेश्वर का दर्शन पूजन के लिए निजी कार से निकले थे। कार से वह एक अगस्त को उज्जैन पहुंचे और वहा दर्शन पूजन करने के बाद खंडवा जनपद के ओंकारेश्वर और ममलेश्वर धाम के लिए अपनी ही कार से पहुंच गए ।

वहां रात्रि हो जाने के चलते एक होटल में कमरा लेकर रुक गए और दो अगस्त की सुबह भोर में दंपती उठे और स्नान के बाद दर्शन के लिए निकल पड़े और दोनों बच्चे कमरे में ही सोते रहे। वीरेंद्र अपनी पत्नी सरिता के साथ मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे इसी बीच अचानक पत्नी सरिता गर्भ गृह से ही लापता हो गई। वीरेंद्र सोनी दर्शन के बाद मंदिर के बाहर निकले और पत्नी की तलाश करने लगे लेकिन पत्नी सरिता का कोई सुराग नहीं लगा। पूरे दिन की तलाश के बाद वीरेंद्र सोनी क्षेत्रीय थाना पहुंचे और वहा मामले की शिकायत की तो पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की और मंदिर के सीसी टीवी फुटेज को देखा तो सरिता अपने पति वीरेंद्र के साथ मंदिर में जाती दिखती है और वापस अकेले ही बहुत तेजी में आती दिख रही है। उक्त मामले में पुलिस ने खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। खुद पति वीरेंद्र महीने भर आस पास के इलाके में खोजबीन करता रहा लेकिन सफलता नहीं मिली। शुक्रवार को पत्नी की तलाश में वीरेंद्र घूरपुर क्षेत्र में पहुंच तलाश की। इस बीच वीरेंद्र अपनी पत्नी की फोटो हाथ में लिए लोगों से सूचना मिलने पर इनाम देने की भी घोषणा की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।