नकदी समेत लाखों के आभूषण उड़ा ले गए चोर
डोहरिया गांव की धइकरान बस्ती के विनोद कुमार वर्मा के घर में घुसे चोर पांच हजार नकदी समेत लाखों को आभूषण सहित कीमती कपड़े उठा ले गए। घटना की जानकारी सुबह हुई तो पीड़ित परिवार के होश उड़ गए। मामले की...
डोहरिया गांव की धइकरान बस्ती के विनोद कुमार वर्मा के घर में घुसे चोर पांच हजार नकदी समेत लाखों को आभूषण सहित कीमती कपड़े उठा ले गए। घटना की जानकारी सुबह हुई तो पीड़ित परिवार के होश उड़ गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तो वह पहुंच मौका मुआयना कर लौट गई।
डोहरिया के नया का पुरा गांव निवासी हीरालाल धरकार के दो बेटे राजेश कुमार व विनोद कुमार हैं। दोनों दिल्ली में रहकर किसी कंपनी में नौकरी करते हैं। घर पर उसकी मां अमरावती देवी व दो बहने अन्नू एवं गीता रहती हैं। बीती रात अमरावती अपने दोनों बेटियों के साथ मकान के दरवाजे पर सोई हुई थी। पिछवाड़े से मकान में दाखिल हुए चोर राजेश कुमार की पत्नी विमला देवी के कमरे में रखा दो बाक्स उठा ले गए। दोनों बाक्स घर से पांच सौ मीटर दूर नहर के पास एक खेत में टूटे पड़े मिले। इस बाक्स में रखा पांच हजार रुपये व लाखों का आभूषण और कपड़े गायब रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।