कागजी खानापूर्ति से फरियादी निराश
Gangapar News - कौंधियारा/करछना। हर बार संपूर्ण समाधान दिवस पर बड़ी उम्मीद के साथ सैकड़ों की संख्या में

हर बार संपूर्ण समाधान दिवस पर बड़ी उम्मीद के साथ सैकड़ों की संख्या में फरियादी पहुंचते हैं। उन्हें भरोसा होता है कि इस बार समाधान दिवस पर उनके मामले का निस्तारण बड़े अधिकारी कर देंगे, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। इस दिवस को मामलों से संबंधित आवेदन भले ही सभी से लिए जाते हैं, लेकिन उन आवेदनों को संबंधित विभाग को सुपूर्द कर अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से पीछ़े हट जाते हैं। इसके बाद फिर अगला समाधान दिवस आता है, फरियादी दोबारा उसी उम्मीद के साथ पहुंचते हैं और उन्हें बार-बार इसी प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है। शनिवार को तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ।
समाधान दिवस की अध्यक्षता एसडीएम करछना भारती मीणा ने की। उन्होंने फरियादियों की शिकायतें सुनी और निस्तारण का आस्वासन दिया। शनिवार को समाधान दिवस पर 155 शिकायतें आई जिसमें एक भी शिकायत का निस्तारण न हो सका। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान ज्यादातर मामले राजस्व, पुलिस, विकास, सिंचाई, राशन, विद्युत, आवस, आपूर्ति और अन्य विभाग से सम्बंधित रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




