ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारसोरांव में घर-दुकान में भरा पानी, दिनभर रही परेशानी

सोरांव में घर-दुकान में भरा पानी, दिनभर रही परेशानी

बारिश का पानी रविवार को सोरांव में दुकानों और घरों में भर गया। सड़क पर गांठभर पानी होने की वजह से राहगीर अलग परेशान रहे। यह दिक्कत प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग के चौड़ीकरण के दौरान नालों के पट जाने से...

सोरांव में घर-दुकान में भरा पानी, दिनभर रही परेशानी
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारSun, 07 Jul 2019 07:26 PM
ऐप पर पढ़ें

बारिश का पानी रविवार को सोरांव में दुकानों और घरों में भर गया। सड़क पर गांठभर पानी होने की वजह से राहगीर अलग परेशान रहे। यह दिक्कत प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग के चौड़ीकरण के दौरान नालों के पट जाने से हुई है। पूरे दिन बाजारवासी घरों व दुकानों में पानी भर जाने से परेशान रहे।जलभराव इस कदर हो गया है कि सड़क तालाब में तब्दील हो गई है।

सोरांव में हाईवे निर्माण के दौरान नाला सड़क की जद में आ जाने पर कस्बा में जलभराव की समस्या फैल गई है। कस्बा के लोग दर्जनों बार एसडीएम से लेकर तहसील दिवस में शिकायत करते हुए नाला खुदाई कराने की मांग कर रहे हैं। तहसील प्रशासन नाला खुदाई कराने का आश्वासन देते रहे। अब बारिश शुरू होने के बाद से जल निकासी की समस्या भयानक रूप ले लिया है। बारिश का पानी व्यापारी की दुकान मे घुस रहा है। जिसको लेकर सोरांव के व्यापारी खासे परेशान हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें