
एमवी कॉन्वेंट में धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस
संक्षेप: Gangapar News - शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। एमवी कॉन्वेंट विद्यालय में शनिवार को हिंदी दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और
एमवी कॉन्वेंट विद्यालय में शनिवार को हिंदी दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल शैली मालवी ने कहा कि हिंदी हमारी एकमात्र भाषा ही नहीं, बल्कि हमारी असली पहचान है। हमें गर्व होना चाहिए कि यह हमारी मातृभाषा है। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने हिंदी भाषा पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। नन्हें बच्चों ने कविताओं, नाटिकाओं और भाषणों के माध्यम से हिंदी के महत्व और इसके जीवन में आने वाले सकारात्मक विचारों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।इस

अवसर पर हिंदी विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाओं में मयंक ओझा, पूनम निषाद, अर्चना, रितिका और दीपक सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




