Heavy Rain Disrupts Durga Puja Celebrations in Villages अचानक हुई बरसात, दुर्गा पूजा पंडालों और रास्तों में भरा पानी, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsHeavy Rain Disrupts Durga Puja Celebrations in Villages

अचानक हुई बरसात, दुर्गा पूजा पंडालों और रास्तों में भरा पानी

Gangapar News - मांडा। अचानक मौसम बदलने के साथ ही हुई तेज बरसात के चलते क्षेत्र के विभिन्न

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 24 Sep 2025 05:23 PM
share Share
Follow Us on
अचानक हुई बरसात, दुर्गा पूजा पंडालों और रास्तों में भरा पानी

अचानक मौसम बदलने के साथ ही हुई तेज बरसात के चलते क्षेत्र के विभिन्न गांवों के दुर्गा पूजा पंडालों और रास्तों में बरसाती पानी भर जाने से आयोजकों ओर भक्तों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। बुधवार दोपहर बाद तीखी धूप के बाद अचानक मौसम बदलने और हुई तेज बरसात के कारण क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थापित 156 दुर्गा पूजा पंडालों में ज्यादातर में बरसाती पानी भर गया, जिससे लगे पंडाल तो क्षतिग्रस्त हुए ही, साथ ही जमीन भी जलमग्न हो गई। आयोजकों और दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। भारतगंज कस्बे व मांडा खास बाजार सहित कुछ दुर्गा पूजा पंडालों की व्यवस्था शुरु से ही बरसात को ध्यान में रखते हुए आयोजकों ने किया था, जिससे ऐसे पंडालों में खास दिक्कत फिलहाल नहीं हुई, लेकिन ज्यादातर दुर्गा पूजा पंडालों में बरसाती पानी भरने से बुधवार सायंकालीन आरती व पूजन पर काफी असर रहा।

तमाम गांवों में दुर्गा पूजा पंडालों तक पहुंचने के मार्गों में भी बरसाती पानी भर जाने से भक्तों को सायंकालीन व रात की आरती में पहुंचने में परेशानी झेलनी पड़ी। दोपहर से सायं तक बरसात का असर प्रायः सभी दुर्गा पूजा पंडालों पर रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।