ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारआंधी बारिश से किसानों को भारी नुकसान

आंधी बारिश से किसानों को भारी नुकसान

अचानक आई आंधी और हुई बरसात से किसानों का भारी नुकसान हुआ। सरसों, गेहूं, अरहर आदि की पकी फसल तेज हवा के चलते गिर गई। बागों में आमों की बौर भी तेज हवा से धराशायी हो...

आंधी बारिश से किसानों को भारी नुकसान
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारThu, 22 Mar 2018 11:42 PM
ऐप पर पढ़ें

अचानक आई आंधी और हुई बरसात से किसानों का भारी नुकसान हुआ। सरसों, गेहूं, अरहर आदि की पकी फसल तेज हवा के चलते गिर गई। बागों में आमों की बौर भी तेज हवा से धराशायी हो गए। अचानक मौसम परिवर्तन के बाद हुई बरसात एवं आंधी के चलते किसानों में काफी चिंता है। बुधवार रात अचानक तेज हवा के बाद बरसात हो गई। इससे खेतों में गेहूं, सरसों, अरहर आदि की पकी हुई फसल का ज्यादातर हिस्सा गिर गया। खेतों में फसल गिरने के अलावा बागों में आमों के बौर भी तेज हवा से गिर गए। किसानों का कहना है कि पिछले तीन वर्षों से प्राय: चैत महीने में जब फसल काटने का वक्त होता है तो मौसम में बदलाव शुरू हो जाता है। असमय फसल खराब हो जाती है। मांडा क्षेत्र के किसानों को फसल क्षतिपूर्ति का मुआवजा पिछले तीन वर्षों में 10 प्रतिशत लोगों को भी नहीं मिल पाया है। इस वर्ष भी अभी से आंधी और बरसात से फसलों का खराब होना शुरू हो गया है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें