ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारहंडिया आश्रय स्थल में तहसील के एक अफसर से हाथापाई

हंडिया आश्रय स्थल में तहसील के एक अफसर से हाथापाई

हंडिया। घर से हंडिया आश्रय स्थल में राशन किट लेने पहुंचे प्रवासी रविवार शाम उग्र हो गए। तैनात कर्मचारियों से अभद्रता करने लगे। बचाव करने पहुंचे तहसील के अफसर से भिड़ गए। उनसे हाथापाई करते हुए दबोच...

हंडिया आश्रय स्थल में तहसील के एक अफसर से हाथापाई
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारMon, 01 Jun 2020 12:06 AM
ऐप पर पढ़ें

घर से हंडिया आश्रय स्थल में राशन किट लेने पहुंचे प्रवासी रविवार शाम उग्र हो गए। तैनात कर्मचारियों से अभद्रता करने लगे। बचाव करने पहुंचे तहसील के अफसर से भिड़ गए। उनसे हाथापाई करते हुए दबोच लिया। बचाव में आगे आए तहसील अफसर के सुरक्षा गार्ड से एक प्रवासी का सिर फट गया। जानकारी एसडीएम सुभाष यादव को हुई तो पुलिस बल पहुंचकर प्रवासियों खदेड़ मामला शांत कराया।

द्वारा ट्रेन से प्रयागराज फिर रोडवेज बस से हंडिया पहुंच रहे प्रवासी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन, स्वास्थ्य जांच फिर राशन किट उपलब्ध कराया जा रहा है। रविवार शाम छह बजे के करीब आठ से दस की संख्या में बन्दीपट्टी गांव से कुछ महिला पुरुष प्रवासी राशन किट लेने घर से आश्रय स्थल पहुंच गए। आश्रय स्थल पर तैनात कर्मचारी ने बताया कि जो सीधे अपने घर आए हैं उनका किट लेखपाल घर पहुंचकर देगा और उनका रजिस्ट्रेशन करेगा। यहां पर उसी को किट दिया जा रहा है जो प्रयागराज से सीधे रोडवेज के माध्यम से आ रहे हैं। यह कहते हुए कर्मचारी उन्हे गेट के बाहर कर दिए। इस बीच प्रवासियों को लेकर एक रोडवेज बस पहुंच गई। जब उनका रजिस्ट्रेशन व किट मिलने लगा तो बाहर खड़े लोग अंदर घुस गए और हंगामा करने लगे। खिड़की पर बैठे रजिस्ट्रेशन करने वाले कर्मचारी के रजिस्टर को फाड़ने लगे। मामले की जानकारी होते ही मौजूद तहसील के एक अफसर भी पहुंच गए। इस बीच प्रवासी उनसे हाथापाई करते हुए दबोच लिया। वह किसी तरह से छुड़कार भागे तो दौड़ा लिया। अफसर की सुरक्षा में लगे गार्ड प्रवासियों को रोकने लगे तो उनसे मारपीट हो गई जिससे एक प्रवासी के सिर फट गया।

कोई गंभीर मामला नहीं, गार्ड से उलझ गए थे प्रवासी : एसडीएम

एसडीएम सुभाष कुमार ने बताया कि बगैर रजिस्ट्रेशन वाले कुछ प्रवासी किट लेने आये थे। उन्हें समझाया गया कि यहां पर सिर्फ रजिस्ट्रेशन वालों को किट दिया जाता है। सीधे घर आने वालों के यहां लेखपाल जाकर रजिस्ट्रेशन करेगा और उन्हे किट देगा। इस बात को लेकर कुछ प्रवासी गार्डों से उलझ गये थे। कोई गंभीर मामला नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें