आधा दर्जन उपकेंद्रों की गुल रही रातभर बिजली
आधा दर्जन उपकेंद्रों की गुल रही रातभर बिजली-करछना।क्षेत्र के भुंडा स्थित 33केवी से संचालित करछना क्षेत्र के आधा दर्जन उपकेंद्रों की बिजली शनिवार को...
Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 4 Aug 2024 12:45 PM
Share
क्षेत्र के भुंडा स्थित 33 केवी से संचालित करछना क्षेत्र के आधा दर्जन उपकेंद्रों की बिजली शनिवार को रातभर गुल रही। विभागीय लोगों ने बताया कि 33केवी से संचालित भुंडा समेत करछना, अरई, झीरी लच्छीपुर, पीडी आदि उपकेंद्रों से जुड़े सैकड़ों गांव व मजरों में रात 10 बजे ब्रेक डाउन होने से सुबह नौ बजे तक बाधित रही।इस दौरान लोगों को बारिश के दिनों भारी फजीहत उठानी पड़ी।बिजली की समस्या से लोगों को पानी के लिए भी परेशान होना पड़ा।रविवार सुबह बिजली बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।