ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारमहाप्रबंधक ने किया जंक्शन का निरीक्षण

महाप्रबंधक ने किया जंक्शन का निरीक्षण

वाराणसी से प्रयाग जाते समय उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विश्वेष चौबे ने मंगलवार को जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर विंडो इंस्पेक्शन कर रेल की पटरियों का जायजा लिया। इस दौरान जंघई रेल प्रशासन के सभी अधिकारी...

महाप्रबंधक ने किया जंक्शन का निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारTue, 13 Mar 2018 11:49 PM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी से प्रयाग जाते समय उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विश्वेष चौबे ने मंगलवार को जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर विंडो इंस्पेक्शन कर रेल की पटरियों का जायजा लिया। इस दौरान जंघई रेल प्रशासन के सभी अधिकारी मुस्तैद रहे। किसान यूनियन के लोगों महाप्रबंधक को ज्ञापन नहीं दे सके।

वाराणसी-प्रतापगढ़ रेल रूट पर स्थित जंघई रेलवे स्टेशन बड़ा जंक्शन है। यह स्टेशन ए श्रेणी में आता है। इसके बाद भी मूलभूत सुविधाओं का टोटा है। मंगलवार को वाराणसी से प्रयाग जाते समय महाप्रबंधक जंघई स्टेशन पहुंचे। उनके आने के पहले स्टेशन प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए स्टेशन को साफ सुथरा व रंग रोगन का कार्य कर लिया था। महाप्रबंधक विंडो से ही दो मिनट स्टेशन का निरक्षण कर आगे बढ़ गए। लोग सोच रहे थे कि दो साल पहले पास डेढ़ करोड़ रुपये के विकास कार्यों का जायजा ले सकते हैं, लेकिन ऐसा नही हो सका।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें