पुराने विवाद में युवक पर जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज
Gangapar News - सैदाबाद। उतरांव थाना क्षेत्र के मंडौर गांव में पुराने विवाद को लेकर गांव के दबंगों

उतरांव थाना क्षेत्र के मंडौर गांव में पुराने विवाद को लेकर गांव के दबंगों ने धारदार हथियार से युवक के उपर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित की मां की तहरीर पर पुलिस ने चार ज्ञात व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जकर विधिक कार्रवाई में जुटी है। थाना क्षेत्र के मंडौर गांव में निवासी मो इरफान बीते 29 अगस्त की रात घर से मंजन लेने बलरामपुर बाजार गया था। पुराने विवाद को लेकर गांव के निखिल अपने सहयोगियों के साथ मिलकर धारदार हथियार से इरफान पर हमला कर दिया।सिर पर गंभीर चोट लगने से वह बेहोश होकर गिर पड़ा। जानकारी होने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। युवक की मां की तहरीर पर गांव के ही निखिल, नीतू, रुचि, सहित चार लोगों के खिलाफ एवं एक अज्ञात के खिलाफ प्राण घातक हमला करने एवं जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




