Ganesh Festival Preparations in Manda Community Meeting Held for 10-Day Celebration दस दिवसीय गणेशोत्सव के लिए हुई बैठक, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsGanesh Festival Preparations in Manda Community Meeting Held for 10-Day Celebration

दस दिवसीय गणेशोत्सव के लिए हुई बैठक

Gangapar News - मांडा में दस दिवसीय गणेशोत्सव के लिए पूजन समिति की बैठक हुई। इस वर्ष गणेशोत्सव 27 अगस्त से 5 सितंबर तक मनाया जाएगा। समिति के अध्यक्ष विशाल द्विवेदी ने बताया कि भगवान गणेश विघ्नों को दूर करते हैं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 26 Aug 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
दस दिवसीय गणेशोत्सव के लिए हुई बैठक

मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। दस दिवसीय गणेशोत्सव के लिए पूजन समिति की बैठक कर तैयारियां पर चर्चा की गई। मांडा खास में पिछले कई वर्षों से श्री गणपति पूजनोत्सव समिति की ओर से बड़े ही धूमधाम से गणपति महोत्सव मनाया जाता है। इस वर्ष भी 27 अगस्त से पांच सितंबर तक दस दिवसीय गणेशोत्सव समिति की ओर से मनाया जाएगा। समिति के अध्यक्ष व मुख्य यजमान विशाल द्विवेदी ने जानकारी दी कि भगवान गणेश हमारे हिन्दू धर्म के प्रथम पूज्य भगवान हैं और जीवन में आने वाले सभी विघ्नों को दूर करते हैं, इसलिये पूरे दस दिन हम सभी ग्रामवासी जनकल्याण की भावना से पूजा अर्चना करके सभी प्राणियों के लिए भगवान गणेश जी से निर्विघ्न और मंगलमय जीवन का आशीर्वाद मांगते हैं।

बैठक में समिति के संरक्षक विजय शंकर द्विवेदी, अधिवक्ता अतुल वैभव द्विवेदी, सत्यव्रत चतुर्वेदी गोलू मिश्रा, पंकज सोनी, विकास मिश्रा, रोहित पांडेय, हर्ष सिंह, शुशान्त पांडेय, अमित पांडेय, कल्लू श्रीवास्तव, संजू सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।