Friendship Cricket Match Police Line Prayagraj Triumphs Over IFFCO Phoolpur इफको को 59 रनों से पराजित कर पुलिस लाइन बनी विजेता, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsFriendship Cricket Match Police Line Prayagraj Triumphs Over IFFCO Phoolpur

इफको को 59 रनों से पराजित कर पुलिस लाइन बनी विजेता

Gangapar News - रणवीर सिंह 51 बाल पर 80 रन ठोंक बने मैन ऑफ द मैच बाबूगंज।

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 24 Dec 2024 05:20 PM
share Share
Follow Us on
इफको को 59 रनों से पराजित कर पुलिस लाइन बनी विजेता

किसान दिवस पर इफको स्थित आर कृष्णन स्टेडियम में पुलिस लाइन प्रयागराज और इफको फूलपुर के बीच मंगलवार को एक दिवसीय मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन प्रयागराज की टीम के कप्तान अनुराग यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित ओवरों में 174 रनों का एक मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में उतरी इफको फूलपुर की टीम पुलिस लाइन की शानदार गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षक के सामने लाचार दिखी और 115 रनों पर ढेर हो गयी। इफको फूलपुर टीम के कप्तान राबिन रंजन ने खिलाडियों के संघर्ष की तारीफ की तथा कमियों को सुधारने एवं भविष्य में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई। पुलिस लाइन प्रयागराज की टीम ने 59 रनों से जीत अपने पाले में कर ली। अपने आतिशी बल्लेबाजी से 51 गेंदों में 80 रन बनाकर रणवीर सिंह मैन ऑफ द मैच रहे। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि इफको के एचआर प्रमुख शम्भू शेखर ने खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। इस तरह के आयोजनों को सामाजिक समरसता बढ़ाने का माध्यम बताया। कार्यक्रम का संचालन इफको पीआरओ स्वयं प्रकाश ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।