मांडा में फिर मिले चार कोरोना पॉजिटिव
मांडा क्षेत्र में एक बैंककर्मी के पिता सहित फिर चार कोरोना पॉजिटिव पाये गये। मांडा सीएचसी में स्वास्थ्य टीम द्वारा गुरूवार को विभिन्न बैंककर्मियों सहित कुल 41 लोगों की कोरोना जांच कराई...

मांडा क्षेत्र में एक बैंककर्मी के पिता सहित फिर चार कोरोना पॉजिटिव पाये गये। मांडा सीएचसी में स्वास्थ्य टीम द्वारा गुरूवार को विभिन्न बैंककर्मियों सहित कुल 41 लोगों की कोरोना जांच कराई गई।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुये बताया कि नहवाई बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक में न्यू बैरहना प्रयागराज के रहने वालेएक बैंककर्मी के पिता, मेजा थाना क्षेत्र के मरहा गांव निवासी एक युवक के अलावा नहवाई बाजार के एक दंपत्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये। एक ही दिन कुल चार कोरोना पॉजिटिव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। बैंककर्मी के पिता अपने बेटे के साथ मांडारोड में ही रहते हैं और अपने बेटे के साथ जांच कराने के लिए आये थे। मेजा के मरहा गांव निवासी युवक भी अपनी रिश्तेदारी में मांडा आया था और उसने भी मांडा सीएचसी में स्वेच्छा से अपनी जांच करायी। मांडारोड बाजार के क्रमश: 36 व 32 वर्षीय पति, पत्नी की भी जांच के बाद रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी। मांडारोड बाजार के संबंधित मोहल्ले को सील कराकर हॉटस्पॉट बनाये जाने के लिए अधीक्षक ने स्थानीय प्रशासन को जानकारी दे दी है।
