ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारसारंगापुर में बही कजरी की बयार, लोक कलाओं को सहेजने की हुई कवायद

सारंगापुर में बही कजरी की बयार, लोक कलाओं को सहेजने की हुई कवायद

सावन के फुहारों के साथ बुधवार शाम लोक संस्कृति विकास मंच द्वारा केएनपीसी ऑडिटोरियम सारंगापुर, दांदूपुर में आयोजित लोकोत्सव में कजरी की बयार बही। कजरी गायिका स्वाति निरखी ने बनारसी, बुंदेलखंडी सहित...

सावन के फुहारों के साथ बुधवार शाम लोक संस्कृति विकास मंच द्वारा केएनपीसी ऑडिटोरियम सारंगापुर, दांदूपुर में आयोजित लोकोत्सव में कजरी की बयार बही। कजरी गायिका स्वाति निरखी ने बनारसी, बुंदेलखंडी सहित...
1/ 2सावन के फुहारों के साथ बुधवार शाम लोक संस्कृति विकास मंच द्वारा केएनपीसी ऑडिटोरियम सारंगापुर, दांदूपुर में आयोजित लोकोत्सव में कजरी की बयार बही। कजरी गायिका स्वाति निरखी ने बनारसी, बुंदेलखंडी सहित...
सावन के फुहारों के साथ बुधवार शाम लोक संस्कृति विकास मंच द्वारा केएनपीसी ऑडिटोरियम सारंगापुर, दांदूपुर में आयोजित लोकोत्सव में कजरी की बयार बही। कजरी गायिका स्वाति निरखी ने बनारसी, बुंदेलखंडी सहित...
2/ 2सावन के फुहारों के साथ बुधवार शाम लोक संस्कृति विकास मंच द्वारा केएनपीसी ऑडिटोरियम सारंगापुर, दांदूपुर में आयोजित लोकोत्सव में कजरी की बयार बही। कजरी गायिका स्वाति निरखी ने बनारसी, बुंदेलखंडी सहित...
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारThu, 01 Aug 2019 11:34 PM
ऐप पर पढ़ें

सावन के फुहारों के साथ बुधवार शाम लोक संस्कृति विकास मंच द्वारा केएनपीसी ऑडिटोरियम सारंगापुर, दांदूपुर में आयोजित लोकोत्सव में कजरी की बयार बही। कजरी गायिका स्वाति निरखी ने बनारसी, बुंदेलखंडी सहित बिरहा कजरी सुनाकर सबका मन मोह लिया। कजरी लोकोत्सव में महिलाओं ने एक-दूसरे को महावर एवं मेहंदी लगाई।

गायिका स्वाति निरखी ने कहा कि कजरी सावन में गाया जाने वाला उमंग का गीत है। पहले सावन का महीना शुरू होते ही जगह-जगह झूले पड़ जाते थे। सुहागिने ससुराल से मायके आ जाती थीं और फिर कजरी शुरू हो जाती थी। इन गीतों में बदले मौसम की आहट के साथ जीवन का सुख-दुख भी समाहित है। लोकोत्सव में कलाकार आमिर खान ने अपनी बेहतरीन मिमिक्री से सबको लोट पोट कर दिया। कजरी लोकोत्सव के मुख्य अतिथि करमा हेल्थ सेंटर के निदेशक डॉ एमआई खान एवं विशिष्ट अतिथि केएनपीसी की संयुक्त निदेशक नुज़हत अफ़रोज़ ने सभी कलाकारों का अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत और सम्मान किया। इस अवसर पर आयोजक मंच के अध्यक्ष शरद कुमार मिश्र, मनीषा ठाकुर, एमके नवाज़, राज खान, निष्ठा सिंह, साक्षी, नेहा शर्मा, सिद्धार्थ, प्रियंका, राशिद खान, हसन आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें