ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारसंकट मोचन धाम में पांच दिवसीय कार्यक्रम 8 नवम्बर से

संकट मोचन धाम में पांच दिवसीय कार्यक्रम 8 नवम्बर से

श्री संकट मोचन धाम आश्रा का पूरा चांदी का आठवां पांच दिवसीय वार्षिक समारोह आठ से 12 नवम्बर तक चलेगा। जिसमें पहले दिन देवताओं के पूजन हवन और प्रसाद वितरण के बाद दोपहर में कालीदास जयंती समारोह, संस्कृत...

संकट मोचन धाम में पांच दिवसीय कार्यक्रम 8 नवम्बर से
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारSun, 20 Oct 2019 11:21 PM
ऐप पर पढ़ें

श्री संकट मोचन धाम आश्रा का पूरा चांदी का आठवां पांच दिवसीय वार्षिक समारोह आठ से 12 नवम्बर तक चलेगा। जिसमें पहले दिन देवताओं के पूजन हवन और प्रसाद वितरण के बाद दोपहर में कालीदास जयंती समारोह, संस्कृत सम्मेलन, श्लोक पाठ प्रतियोगिता के बाद शाम को सत्संग एवं संत समागम होगा। लखनऊ के कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया जाएगा।

दूसरे दिन यानी नौ नवम्बर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं अन्य कार्यक्रम होगें। जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन कोरांव नरसिंह कुमार केशरी करेंगे। मुख्य अतिथि डॉ उदय प्रताप सिंह अध्यक्ष हिन्दुस्तानी एकेडमी प्रयागराज होंगे। कवि सम्मेलन में फर्रुखाबाद के एसपी डॉ. अनिल मिश्र सहित कई नामचीन कवि शामिल होंगे। तीसरे दिन 10 नवम्बर को लोकोत्सव एवं लोक संगीत कार्यक्रम होगा। इसके मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख राम अवध कुशवाहा होंगे। इसमें कलाकारों द्वारा कजरी, ठुमरी सहित विविध लोकगीतों की प्रस्तुति होगी। सोमवार को ग्राम प्रधान सम्मेलन, कृषक सम्मेलन में गांव का विकास, भारत का विकास कार्यक्रम होगा। इसमें प्रो. राम शंकर कठेरिया अध्यक्ष एससी-एसटी आयोग मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता सांसद रीता बहुगुणा जोशी करेंगी। उद्घाटन प्रदेश सरकार के ग्राम विकास मंत्री वृजेश पाठक करेंगे। विशिष्ट अतिथि विधायक राजमणि कोल होंगे। 12 नवम्बर को प्रसाद भंडारा होगा। यह जानकारी कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ विद्याकान्त तिवारी ने दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें