पुआल में लगी आग, नामजद शिकायत
Gangapar News - शंकरगढ़ के वार्ड नंबर नौ में एक गरीब महिला का पुआल आग लगने से जलकर राख हो गया। निर्मला देवी ने पुलिस को शिकायत दी है कि दो लोगों ने जानबूझकर उसके पुआल में आग लगाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और...
शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत शंकरगढ़ के वार्ड नंबर नौ राजा कोठी में एक गरीब महिला द्वारा मवेशियों को खिलाने के लिए रखे पुआल में शुक्रवार देर रात आग लग गई। इससे पूरा पुआल जल कर राख हो गया। भुक्तभोगी ने शंकरगढ़ पुलिस से नामजद शिकायत की है।
पीड़िता निर्मला देवी ने शंकरगढ़ पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। आरोप लगाया है कि दो लोगों ने उसके पुआल में आग लगाई है। किसी तरह आग बुझाने की कोशिश की गई किन्तु तब तक सबकुछ जल कर राख हो गया है। इस संबंध में एसओ शंकरगढ़ ओमप्रकाश ने बताया कि आग लगाने की शिकायत आई है। प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।