ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारबारा उपकेंद्र में आग, दर्जनों गांवों में अंधेरा

बारा उपकेंद्र में आग, दर्जनों गांवों में अंधेरा

शुक्रवार को विद्युत उपकेंद्र बारा के पैनल में शार्ट शर्किट से आग लग गई। आग लगने से कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। इससे उसके दोनों फीडर जल गए। बारा उपकेंद्र से संबंधित लगभग पचास गांवों में अंधेरा छा...

बारा उपकेंद्र में आग, दर्जनों गांवों में अंधेरा
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारFri, 13 Sep 2019 08:44 PM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार को विद्युत उपकेंद्र बारा के पैनल में शार्ट शर्किट से आग लग गई। आग लगने से कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। इससे उसके दोनों फीडर जल गए। बारा उपकेंद्र से संबंधित लगभग पचास गांवों में अंधेरा छा गया है। मरम्मत का काम शुरू किया गया है।

बारा उपकेंद्र की इनकमिंग को जैसे ही कर्मचारियों ने आन किया वैसे ही उसका पैनल जलने लगा। कमरे में धुंआ भर गया। कर्मचारी ने तुरंत इनकमिंग को आफ करके बाहर आ गए। उसके बाद भी पैनल की आग नहीं बुझी। देखते देखते लोहगरा और हरदी दोनों फीडर जल गए। इसके कारण पांडर, हरदी, टिकरी, गजापुर, टिकरी, परवेजाबाद, धरा बबंधर सोनवै, डांड़ी, परवेजाबाद, छीड़ी, सेहुड़ा, नीबी, लोहगरा, मिश्रापुर, बसहरा तरहार, चिल्ला आंशिक, पिपराव, घुर्मी सहित पचास गावों की बिजली चली गई। पचास गांव अंधेरे में डूब गए हैं। स्थानीय कर्मचारियों के अनुसार गुरुवार शाम को आकाशीय बिजली कुछ ही दूरी पर गिरी थी। उसी के कारण शार्ट शर्किट हुआ है। शुरू में पता नहीं चला था। विद्युत आपूर्ति शुरू करते ही आग लग गई। पैनल में मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। शीघ्र ही विद्युत आपूर्ति बहाल हो जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें