ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारगैस चूल्हे पर किरोसिन गिरने से लगी आग, पिता-पुत्री झुलसी

गैस चूल्हे पर किरोसिन गिरने से लगी आग, पिता-पुत्री झुलसी

गैस के चूल्हे पर अचानक मिट्टी का तेल गिरने से आग लग जाने के कारण बाप, बेटी बुरी तरह झुलस गये। दोनों को नाजुक दशा में इलाज के लिए मांडा सीएचसी से शहर भेजा...

गैस चूल्हे पर किरोसिन गिरने से लगी आग, पिता-पुत्री झुलसी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गंगापारSun, 01 Nov 2020 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

गैस के चूल्हे पर अचानक मिट्टी का तेल गिरने से आग लग जाने के कारण बाप, बेटी बुरी तरह झुलस गये। दोनों को नाजुक दशा में इलाज के लिए मांडा सीएचसी से शहर भेजा गया।

मांडा थाना क्षेत्र के महुआरी खुर्द ग्राम पंचायत निवासी मोहम्मद इदरीस (43) की बेटी मंतसा (16) रविवार प्रात: लगभग 11 बजे खाना बनाने के लिए गैस जलाने गई जिस समय गैस जलाया, उसी समय गैस के ऊपर आलमारी में रखा मिट्टी के तेल का डिब्बा अचानक गैस के चूल्हे पर गिरा, जिससे आग की लपटें काफी तेज हो गई। आग की लपट तेज होने से मंतसा बुरी तरह जलने लगी। बेटी को बचाने में पिता इदरीस भी झुलस गये। परिवार व मोहल्ले के लोगों ने मांडा सीएचसी के एंबुलेंस 108 को घटना की जानकारी दी। एंबुलेंस से पिता, पुत्री दोनों को मांडा सीएचसी लाया गया, लेकिन दोनों की हालत अत्यंत नाजुक होने के कारण सीएचसी में डॉक्टर सुरेश सोनकर ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को एसआरएन प्रयागराज एंबुलेंस से भेज दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें