ब्लॉक परिसर में वकील व ग्राम पंचायत अधिकारी के बीच मारपीट
ब्लॉक परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक वकील तथा एक ग्राम पंचायत अधिकारी ब्लॉक परिसर में मारपीट करने लगे। घटना को देख मौजूद लोग पहुंचकर बीच-बचाव...

ब्लॉक परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक वकील तथा एक ग्राम पंचायत अधिकारी ब्लॉक परिसर में मारपीट करने लगे। घटना को देख मौजूद लोग पहुंचकर बीच-बचाव किया। वकील को गंभीर चोट लगी है।
फूलपुर तहसील में वकालत करने वाले दयाकांत यादव सोमवार दोपहर किसी काम से ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी धर्मेंद्र यादव के पास गए थे। आरोप है कि किसी काम को लेकर दोनों लोगों में कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। मौजूद लोग बीच-बचाव किया। मामले की जानकारी जब वकीलों को हुई तो लोग एकजुट हुए। कुछ वकील बीच-बचाव किए। अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र के नेतृत्व में वकील थाने पहुंचकर सेक्रेटरी के खिलाफ तहरीर दिया। पुलिस ब्लॉक पहुंचकर मामले की जानकारी करने लगी। इस संबंध में बीडीओ श्रीशचंद्र गुप्ता ने बताया मारपीट हुई थी। समझौता के लिए बातचीत चल रही है।
