Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsFertilizer Distribution in Dighiya Village Amid Heavy Demand
दिघिया समिति में भी पुलिस की मौजूदगी में बांटी गयी खाद

दिघिया समिति में भी पुलिस की मौजूदगी में बांटी गयी खाद

संक्षेप: Gangapar News - दिघिया। दिघिया गांव में स्थित सहकारी समिति बरहाकला में भी शनिवार को दिघिया चौकी के

Sat, 13 Sep 2025 04:36 PMNewswrap हिन्दुस्तान, गंगापार
share Share
Follow Us on

दिघिया गांव में स्थित सहकारी समिति बरहाकला में भी शनिवार को दिघिया चौकी के सिपाहियों की मौजूदगी में खाद का वितरण किया गया। वितरण के बाद अब दिघिया समिति में भी खाद समाप्त हो गयी। बरहाकला साधन सहकारी समिति अध्यक्ष प्रदीप दुबे ने जानकारी दी कि समिति में लगभग 400 बोरी यूरिया खाद थी। जिसे पुलिस की मौजूदगी में वितरित किया गया। वितरण कराने के लिए पुलिस मदद की मांग की गयी। जिस पर दिघिया चौकी के दो सिपाही पहुँच कर अपनी निगरानी में किसानों की लाइन लगवाकर खाद का वितरण कराये। इस समय खाद के लिए हर समिति पर किसानों की काफी भीड़ हो रही है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

वितरण के बाद अब दिघिया समिति की खाद समाप्त हो गयी है।