दिघिया समिति में भी पुलिस की मौजूदगी में बांटी गयी खाद
संक्षेप: Gangapar News - दिघिया। दिघिया गांव में स्थित सहकारी समिति बरहाकला में भी शनिवार को दिघिया चौकी के
दिघिया गांव में स्थित सहकारी समिति बरहाकला में भी शनिवार को दिघिया चौकी के सिपाहियों की मौजूदगी में खाद का वितरण किया गया। वितरण के बाद अब दिघिया समिति में भी खाद समाप्त हो गयी। बरहाकला साधन सहकारी समिति अध्यक्ष प्रदीप दुबे ने जानकारी दी कि समिति में लगभग 400 बोरी यूरिया खाद थी। जिसे पुलिस की मौजूदगी में वितरित किया गया। वितरण कराने के लिए पुलिस मदद की मांग की गयी। जिस पर दिघिया चौकी के दो सिपाही पहुँच कर अपनी निगरानी में किसानों की लाइन लगवाकर खाद का वितरण कराये। इस समय खाद के लिए हर समिति पर किसानों की काफी भीड़ हो रही है।

वितरण के बाद अब दिघिया समिति की खाद समाप्त हो गयी है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




