पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत
Gangapar News - फूलपुर में एक मजदूर, रमेश कुमार, रात में बाइक से घर लौटते समय एक पिकअप से टकरा गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रमेश अपनी पत्नी और इकलौती संतान का भरण-पोषण करता था। पुलिस ने शव को...

फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रात में घर लौट रहे बाइक सवार मजदूर की सामने से आ रही पिकअप से टक्कर हो गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बहरिया थाना अन्तर्गत तारडीह गांव के फतेहगंज मौजा निवासी रमेश कुमार मजदूरी करके अपनी इकलौती संतान व पत्नी राजकुमारी का भरण पोषण करता था। वह शनिवार रात लगभग साढ़े दस बजे बाइक से फूलपुर घर लौट रहा था। वह फूलपुर-सिकंदरा मार्ग के ढोकरी गांव के सामने ही पहुंचा था कि सामने से आ रही पिकअप से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में रमेश की मौके पर ही मौत हो गई। मौत से घर में कोहराम मच गया। उधर सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।