किसान फार्मर रजिस्ट्री ने बढ़ाई फजीहत
Gangapar News - पालपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। वर्तमान समय में किसानों के धान की फसल को खाद, पानी देने

वर्तमान समय में किसानों के धान की फसल को खाद, पानी देने की अति आवश्यक है। जिसमें किसानों को न तो खाद मिल पा रही है और न ही पानी। खाद पानी की समस्या से जूझ रहे किसानों के सामने शासन द्वारा जारी किए गए फरमान कि जिन किसानों की फार्मर रजिस्ट्री नहीं हुई है उनकों सम्मान निधि नहीं दिया जाएगा। क्षेत्र के न्याय पंचायत सुजनी अंतर्गत स्थित पालपट्टी, कोटर, रेंगा, चंद्रोदया, माझियारी, लोहरा, कौहट, हरवारी, पिपरहटा, बड्डिहा आदि गांव के किसानों ने बताया कि शासन द्वारा किसान रजिस्ट्री में किसी तरह का सहयोग न किए जाने के चलते हम लोगों को फार्मर रजिस्ट्री करवाने के लिए आसपास की बाजारों में स्थित सहज जन सेवा केंद्रों को चक्कर लगाना पड़ रहा है।
जहां हम लोगों से 100 से लेकर 500 तो लिए ही जा रहे हैं साथ ही साथ एक दिन में रजिस्ट्री का काम भी नहीं किया जा रहा है। रजिस्ट्री के लिए हम लोगों को 2 से 3 दिन का चक्कर लगाना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




