ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारजैविक खाद का अधिक प्रयोग करें किसान

जैविक खाद का अधिक प्रयोग करें किसान

विकासखंड के बिसानी उर्फ शिकोहाबाद में मंगलवार को कृषि विभाग की ओर से किसान चौपाल लगाई गई। किसानों को सरकारी योजनाओं के साथ ही खाद और बीज के प्रयोग...

जैविक खाद का अधिक प्रयोग करें किसान
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारWed, 22 Sep 2021 04:10 AM
ऐप पर पढ़ें

मऊआइमा। हिन्दुस्तान संवाद

विकासखंड के बिसानी उर्फ शिकोहाबाद में मंगलवार को कृषि विभाग की ओर से किसान चौपाल लगाई गई। किसानों को सरकारी योजनाओं के साथ ही खाद और बीज के प्रयोग से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।

प्राविधिक सहायक डॉक्टर कमलेश निषाद ने कहा कि किसान मिट्टी का जांच समय पर कराएं, उसके हिसाब से फसल लगाएं तो पैदावार अच्छी होगी। अधिक खाद के प्रयोग से बचें। जैविक खाद का अधिक प्रयोग करें। किसान कृषि रक्षा इकाई मऊआइमा के गोदाम में सीजन के अनुसार प्रमाणित बीज प्राप्त करें। इस दौरान पराली प्रबंधन की भी जानकारी दी गईं। चौपाल में रामगुलाम पटेल, बाल गोविंद पटेल, छेदीलाल पटेल, राजेंद्र प्रसाद मौर्य, राम कैलाश यादव, फूलचंद पटेल तथा ननकू राम प्रजापति आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें