खाद बीज की किल्लत, किसानों ने सौंपा ज्ञापन
Gangapar News - किसानों की समस्याओं जैसे खाद बीज की किल्लत, वृद्धा और विधवा पेंशन, आवास, नाली और खड़ंजा को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने फूलपुर तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कई नेता और किसान...

बाबूगंज, हिन्दुस्तान संवाद। किसानों की बदहाली से जुड़े तमाम समस्याओं, खाद बीज की किल्लत, वृद्धा, विधवा पेंशन, आवास, नाली, खड़ंजा आदि किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत की नेतृत्व में फूलपुर तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपे। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन टिकैत के गंगापार अध्यक्ष अनवर अली फारुकी, फूलपुर युवा तहसील अध्यक्ष हरगोविंद यादव, महिला मंडल अध्यक्ष अर्चना मिश्रा, विधि सलाहकार अशोक मिश्रा, अखिलेंद्र कुमार, शिव शंकर पटेल, जितेंद्र कुमार, जिया लाल यादव,ओम प्रकाश, विद्या देवी, राम आधार, गुंजा पटेल, शाकुन्तल भारतीय, देवेंद्र खन्ना, शिव प्रसाद तिवारी, यदुनाथ यादव, भोलानाथ प्रजापति, मो. फैसल, बाबर अंसारी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




