Farmers Protest Against Illegal Mining and Demands for Compensation in Yamunapar कई मांगों को लेकर किसानों, मजदूरों ने निकाली पदयात्रा, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsFarmers Protest Against Illegal Mining and Demands for Compensation in Yamunapar

कई मांगों को लेकर किसानों, मजदूरों ने निकाली पदयात्रा

Gangapar News - घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। यमुनापार के मेजा, बारा तहसील में कई जगहों पर हो रहे अवैध

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 8 Sep 2025 04:15 PM
share Share
Follow Us on
कई मांगों को लेकर किसानों, मजदूरों ने निकाली पदयात्रा

यमुनापार के मेजा, बारा तहसील में कई जगहों पर हो रहे अवैध खनन, गोवंशों को छोड़ने वाले लोगों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने, वन क्षेत्र की जमीनों पर हो रहे अवैध प्लाटिंग व कब्जे, करछना और मेजा क्षेत्र में धान की खरीद के लिए धान क्रय केंद्र खोले जाने की मांग, गड्ढा मुक्त सड़कों को ठीक करने, सड़कों के किनारे झाड़ियों को साफ कराने। किसानों की बाढ़ में नष्ट हुई फसल के मुआवजे, क्रय केंद्र के अधिकारियों की मनमानी से किसानों को व्यापारियों के हाथ बेचने की मजबूरी, खाद की काला बाजारी सहित कई मांगों को लेकर सोमवार को गौहनिया ओवर ब्रिज से किसानों ने पदयात्रा निकाली।

सूचना पर पहुंची एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम ने किसानों को रोक कर उनकी मांगों को सुना जिस पर अगुवाई कर रहे केके मिश्र ने एसडीएम से पहाड़ों पर हो रहे अवैध खनन की बात की और कहा कि कोई एक या दो बीघे का पट्टा करवा कर सरकारी भूमि को कब्जा कर उस अवैध खनन किया जा रहा। एसडीएम से बातचीत से संतुष्ट न होने पर किसान आगे के लिए चल पड़े। गौहनिया ओवर ब्रिज से आगे चलते हुए डाक बंगला तक पहुंचे थे कि तब तक एडीएम सिविल सप्लाई विजय शर्मा आ गए और किसानों की समस्याओं पर एक एक कर एसडीएम के साथ बातचीत शुरू की लेकिन फिर भी बात नहीं बनी और किसान फिर नारे लगाते आगे के लिए पैदल ही निकल लिए। इस मौके पर विभिन क्षेत्र के मजदूर किसान शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।