किसानों ने बैठक कर रखी किसानों की समस्याएं
Gangapar News - हुल्का गांव में किसानों की बैठक हुई, जिसमें भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रभारी रामशिरोमणि तिवारी ने सिंचाई के पानी की कमी पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि हल्की बारिश ने फसलों को बचाया। कई किसानों ने...

मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के हुल्का गांव में किसानों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें उपस्थित रहे भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रभारी रामशिरोमणि तिवारी ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को उठाते हुए कहा कि बेलन नहर में सिंचाई का पानी अब तक नहीं पहुंच सका, यदि हल्की-फुल्की बरसात न हुई होती तो किसानों के खेतों में उगी, गेहूं और सरसों सहित अन्य फसलों को काफी नुकसान पहुंचता। इस मौके पर क्षेत्र के कई किसानों ने किसान यूनियन की सदस्यता ग्रहण करते हुए भ्रष्टाचार व अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात कही। बैठक में भारतीय किसान यूनियन महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष मंजूराज आदिवासी, जिला संगठन मंत्री शिवशंकर सिंह, ब्लाक अध्यक्ष आयुष तिवारी सहित कई किसान पदाधिकारी व किसान उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।