Farmers in Bara Find Relief as Cooperative Societies Begin Operations for Fertilizers and Pesticides जसरा में चार समितियों के संचालन की हुई कार्रवाई, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsFarmers in Bara Find Relief as Cooperative Societies Begin Operations for Fertilizers and Pesticides

जसरा में चार समितियों के संचालन की हुई कार्रवाई

Gangapar News - बारा क्षेत्र के किसानों को बीज खाद और कीटनाशक दवाओं की कमी से राहत देने के लिए सहकारिता विभाग ने कार्यवाही शुरू की है। विकास खंड जसरा के चार गांवों में सहकारी समितियों का संचालन शुरू हो गया है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 9 Sep 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
जसरा में चार समितियों के संचालन की हुई कार्रवाई

बारा, हिन्दुस्तान संवाद। बीज खाद एवं कीटनाशक दवाओं के लिए परेशान बारा क्षेत्र के किसानों को राहत देने की कवायद सहकारिता विभाग की ओर से शुरू कर दिया गया है। विकास खंड जसरा के चार गांवों में सहकारी समितियों को संचालित करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। डीआर प्रयागराज की अनुमति के बाद सहकारी बैंक जसरा के शाखा प्रबंधक बिशंभर द्वारा सभी चारों बी पैक्स की पत्रावली कैश क्रेडिट पास कराने के लिए सहकारी बैंक लिमिटेड प्रयागराज को भेज दिया है। बताया कि बहु उद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति असरवई, छतहरा घुरेहठा, मानपुर और कांटी की संचालक मंडल का गठन भी हो गया है।

समितियों के सचिवों ने भी कार्यभार ग्रहण कर लिया है। एसडीओ सहकारिता जसरा मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि सितंबर माह के अंत तक क्षेत्र के किसानों को खाद आदि मिलना शुरू हो जाएगी और समितियों में भीड़ कम हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।