Farmers Early Potato Crop Hopes Dashed by Sudden Rainfall in Mau Aima बारिश से आलू की बोआई में होगी देरी, मौसम के साफ होने के इंतजार में किसान , Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsFarmers Early Potato Crop Hopes Dashed by Sudden Rainfall in Mau Aima

बारिश से आलू की बोआई में होगी देरी, मौसम के साफ होने के इंतजार में किसान

Gangapar News - मऊआइमा के किसानों ने आलू की अगेती फसल लगाने की तैयारी की थी, लेकिन अचानक आई बारिश ने उनकी योजनाओं पर पानी फेर दिया। खेतों की जुताई और खाद बीज का इंतजाम हो चुका था, लेकिन अब उन्हें पानी सूखने का इंतजार...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 7 Oct 2025 03:58 PM
share Share
Follow Us on
बारिश से आलू की बोआई में होगी देरी, मौसम के साफ होने के इंतजार में किसान

मऊआइमा/ तिलई बाजार। पिछले साल घाटे के बाद किसानों को इस वर्ष आलू की अगेती फसल लगाने की इच्छा थी। इस बीच अचानक आई तेज बारिश ने उनकी इच्छाओं पर पानी फेर दिया। अब उन्हें पानी सूखने का इंतजार है। इसके साथ ही दोबारा बारिश न आए इसकी प्रार्थना भी कर रहे हैं। मऊआइमा विकासखंड के घीनपुर, अकवापुर, किरांव बाकराबाद आदि गांवों के किसानों की आलू की बोआई की तैयारी पर बारिश ने पानी फेर दिया है। किसानों ने आलू बोने के लिए खेत तैयार कर लिए थे। खाद बीज का इंतजाम भी हो गया था। लेकिन उन्हें पानी सूखने का इंतजार करना पड़ रहा है।

मऊआइमा क्षेत्र के नौगीरा, मोहनपुर महमतपुर, अचकवापुर, दामोदरपुर, मलखानपुर, अल्लीपुर, घीनपुर, चकिया इत्यादि गांव के किसानों ने आलू की अगेती फसल की उम्मीद में अपने खेतों की जुताई कर उन्हें बोआई के लिए तैयार किया था। कई किसानों ने इसके लिए आवश्यक खाद और बीज भी खरीद लिए थे। किसान सोहनलाल ने बताया कि मैने 60 दिन की प्रजाति वाला धान लगाया था। जिससे मेरी धान की फसल जल्दी तैयार हो गई थी। धान की कटाई के बाद उन्होंने आलू लगाने के लिए खेत तैयार किया था। बारिश ने फसल पीछे कर दी अब तो पानी सूखने का इंतजार है। एक अन्य किसान रामकरण ने कहा पिछले वर्ष आलू के दाम बहुत कम मिले थे। जिससे उन्हें लागत में भी नुकसान हुआ था। इस बार अगेती आलू की कोशिश थी। कच्ची आलू की फसल बेचकर पिछले नुकसान की भरपाई हो जाएगी लेकिन बारिश की वजह से सारा प्रयास सब धरा धरा रह गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।