गेहूं को लाभ, आलू और सरसों को नुकसान
Gangapar News - किसान मौसम में उतार-चढ़ाव से चिंतित हैं। हल्की बारिश और कोहरे से गेहूं की फसल को लाभ होगा, लेकिन सरसों की फसल को नुकसान हो सकता है। माहू रोग का खतरा बढ़ गया है। आलू और मटर की फसलों पर भी मौसम का...
करमा, हिन्दुस्तान संवाद। पिछले कई दिनों से मौसम में उतार चढ़ाव तथा शनिवार को सुबह से ही हो रही हल्की बारिश तथा शाम को कोहरे जैसी धुंध से किसान चिंतित हैं। किसानों का मानना है कि यह मौसम गेहूं की फसल के लिए लाभदायक है लेकिन फूल वाली फसलों विशेषकर सरसों की फसल के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
अगेती सरसों में फूल आने शुरू हो गए हैं ऐसे में कोहरे से उनमें माहू रोग लगने की संभावना बढ़ जाती है जिसका उपज पर प्रभाव पड़ सकता है। दानपुर के आलू किसान कैलाशनाथ के अनुसार तेज बरसात या पाला पड़ने की स्थिति में आलू की फसल प्रभावित होगी। आलू की बोआई मेड़ी बनाकर की जाती है। तेज बरसात में कुलों के अंदर पानी भर जाता है तो आलू की फसल को नुकसान पहुंचा सकता है। पाला पड़ने की स्थिति में आलू की पत्तियां झुलस जाती हैं। यह मौसम मटर की फसल को भी नुकसान पहुंचा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।