ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारसोरांव के नरी गांव मे आबकारी टीम ने दी दविश, 45 लीटर शराब बरामद

सोरांव के नरी गांव मे आबकारी टीम ने दी दविश, 45 लीटर शराब बरामद

सोरांव थाना क्षेत्र के नरी गांव में शुक्रवार को आबकारी विभाग की टीम ने इंस्पेक्टर फूलपुर नेहा कुमार सिंह की अगुवाई में दबिश देते हुए बड़े पैमाने पर...

सोरांव के नरी गांव मे आबकारी टीम ने दी दविश, 45 लीटर शराब बरामद
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारFri, 26 Feb 2021 07:41 PM
ऐप पर पढ़ें

सोरांव थाना क्षेत्र के नरी गांव में शुक्रवार को आबकारी विभाग की टीम ने इंस्पेक्टर फूलपुर नेहा कुमार सिंह की अगुवाई में दबिश देते हुए बड़े पैमाने पर कार्रवाई किया। दबिश के दौरान आबकारी विभाग ने 45 लीटर कच्ची शराब के साथ दर्जनों भठ्ठी व लहन नष्ट कराया है। आबकारी विभाग की कार्रवाई से शराब बनाने वाले लोगों में हड़कम्प मच गया है।

सोरांव थाना क्षेत्र के नरी गांव में कच्ची शराब बनाकर बेंचने का धंधा काफी समय से चल रहा है। आबकारी विभाग की टीम ने इंस्पेक्टर नेहा कुमारी सिंह की अगुवाई में दबिश देते हुए 200 किलोग्राम लहन के साथ 12 शराब बनाने की भट्ठी नष्ट कराया गया है। आबकारी विभाग की टीम को देखकर शराब बनाने वाले फरार हो गए। आबकारी इंस्पेक्टर फूलपुर ने फरार तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक मैथली शरण, आबकारी निरीक्षक मेजा समेत बड़ी संख्या में फोर्स उपस्थित रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें